
भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,69,524 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना से 1,045 लोगों की जान गई है।
भारत में (India) कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नंबर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील। भारत की तुलना में इन दोनों देशों में हर रोज 20 से 25 हजार संक्रमित कम मिल रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27 हजार 243 लोगों की कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग हो रही है।
इनमें 2,393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है। हालात ये हैं कि अब देश में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के मामले 37 लाख के पार पहुंच गए हैं।
टाइगर हिल को 1999 के कारगिल युद्ध में क्यों अहम माना गया? यहां जानें
ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 78 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 2 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 78,357 नए केस सामने आए हैं।
इसके साथ ही अब भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,69,524 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना से 1,045 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 66,333 हो गई है। देश में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 29,019,09 है। वहीं, देश में अभी भी कोरोना (COVID-19) के 8,01,282 एक्टिव केस हैं।
ये भी देखें-
Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 1 सितंबर को एक दिन में 10,12,367 सैंपल की जांच हुई। इसके साथ ही 1 सितंबर तक देश भर में कुल 4,43,37,201 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App