Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,01,46,846, दिल्ली में आए 1,063 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 25 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 1,01,46,846 हो गए हैं।

coronavirus

कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक दिल्ली में कुल 10384 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 7,909 सक्रिय मरीज हैं। राजधानी में 24 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत रहा।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। देश में लगातार पांचवें दिन 25 हजार से कम कोरोना मामले आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 23,067 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं 336 लोग की कोरोना से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 25 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 1,01,46,846 हो गए हैं। इनमें से अब तक 1,47,092 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 81 हजार पर आ गए। भारत में अभी एक्टिव 2,81,919 मामले हैं।

बीते 24 घंटे में 24,661 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 97,17,834 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 24 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,36,05,762 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9,97,396 सैंपल कल यानी 24 दिसंबर को टेस्ट किए गए।

Christmas Day 2020: क्यों मनाते हैं क्रिसमस का त्योहार, जानें ईसा मसीह के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

उधर, राजधानी दिल्ली में 24 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1,063 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 37 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ 1,120 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। दिल्ली में अब तक कुल 6,20,381 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 6,02,388 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus)से अब तक दिल्ली में कुल 10384 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 7,909 सक्रिय मरीज हैं। राजधानी में 24 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.18 प्रतिशत रहा। वहीं, पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 2.62 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 7.64 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत दर्ज किया गया है। दिल्ली में 24 दिसंबर को 89,920 कोरोना (Covid-19) जांच की गई हैं। इसमें 47,889 आरटी-पीसीआर जांच और 42,031 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 81,22,974 कोरोना जांच की गई हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें