Coronavirus: भारत में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 44,489 नए केस; दिल्ली में 99 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 44,489 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,706 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों ने 92 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 44 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 500 से अधिक मरीजों की जान गई है।

26 नवंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,489 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 92,66,706 पर पहुंच गई है।

26/11 मुंबई हमले के 12 साल, जिसे याद करके आज भी लोगों का दिल दहल उठता है

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 524 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,35,223 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,52,344 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 86 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 36,367 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 86,79,138 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Coronavirus: अफसोस, यदि 70 फीसदी लोगों ने लगातार मास्क का इस्तेमाल किया होता तो स्थिति नियंत्रण में होती- रिसर्च

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 नवंबर को 10,90,238 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 नवंबर तक कुल 13,59,31,545 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, 25 नवंबर को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,246 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना के 99 मरीजों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में सराहनीय कदम, ट्रांसजेंडरों को मिला उनका पहला गिरजाघर

बुलेटिन में जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में आए मामलों को मिला कर दिल्ली में अब तक कोरोना के 5 लाख 45 हजार 787 मरीज हुए हैं, जिनमें से 4 लाख 98 हजार 780 मरीज स्वस्थ हुए।

ये भी देखें-

दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 38 हजार 287 है जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 8 हजार 720 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि 5 दिनों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 100 से नीचे रही। वहीं, संक्रमण दर गिरकर अब 8.49 फीसदी हो गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें