Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 1,73,790 नए केस, दिल्ली में आए 4 अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

भारत में करीब 45 दिन बाद कोरोना (COVID-19) के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 73 हजार से अधिक नए केस आए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1,141 नए मामले आए जबकि 139 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।

भारत में करीब 45 दिन बाद कोरोना (COVID-19) के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 73 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 77 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,600 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 22 हजार के पार पहुंच गया है।

29 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,73,790 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,77,29,247 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: खूंखार नक्सली ‘हिडमा’ की टीम का हिस्सा था कोरोना से मरने वाला नक्सली कमांडर, तेलंगाना में हुई मौत

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,617 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,22,512 हो गई है। भारत में इस वक्त 22,28,724 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 51 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,84,601 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,51,78,011 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया IED बम, जवानों ने किया डिफ्यूज

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 20,89,02,445 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 28 मई को 20,80,048 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 28 मई तक कुल 34,11,19,909 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 1141 नए मामले आए जबकि 139 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,000 से कम पहुंच गई है। 4 अप्रैल के बाद सबसे कम है। यहां रिकवरी रेट 97.29%, एक्टिव मरीज की दर 1.02% है।

Sushant Singh Rajput Case: ड्रग मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार

28 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1141 मामलों को मिलकर अब तक कोरोना के कुल 14,23,690 मामले दिल्‍ली में सामने आ चुके हैं।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटे में 2799 मरीज ठीक हुए, अब तक कुल 13,85,158 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 139 मौतों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 23,951 तक पहुंच गया है। दिल्‍ली में इस समय एक्टिव मामले 14,581 हैं। 4 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्‍या है। पिछले 24 घंटों में 71,853 टेस्‍ट हुए, अब तक हुए कुल टेस्ट की संख्‍या 1,90,81,127 पहुंच गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें