
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 43,893 नए केस सामने आए हैं और 508 मौतें हुई हैं।
देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 79,90,322 हो गई है और कुल मौतों की संख्या 1,20,010 है। देश में अभी भी एक्टिव केस 6,10,803 हैं।
नासा ने चंद्रमा की सतह पर खोजा पानी, अब वहां इंसानों के बसने की उम्मीद जगी
देश में कोरोना से 72,59,509 लोग ठीक हो चुके हैं, जिसमें 58,439 मरीज बीते 24 घंटों में डिस्चार्ज हुए। वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 10,54,87,680 सैंपल्स 27 अक्टूबर तक टेस्ट किए गए, जिसमें 10,66,786 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।
वहीं दिल्ली से कोरोना को लेकर परेशान करने वाली खबर है। यहां मंगलवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4,853 नए मामले सामने आए। इससे पहले 16 सितंबर को दिल्ली में एक दिन में 4,473 नए मामले सामने आए थे।
मंगलवार को दिल्ली में आए इतने केसों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 3.64 लाख से अधिक हो गए हैं।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 44 और मरीजों की मौत हुई है। यहां मृतकों की कुल संख्या 6,356 हो गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App