Corona Update: देश में कोरोना के मामले 98 लाख के पार, सामने आए इतने नए केस

देश में कोरोना के 30,254 नए केस आए हैं और 391 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के एक्टिव केस 3,56,546 हैं। कोरोना के देश में 93,57,464 केस डिस्चार्ज हो चुके हैं।

coronavirus

अगर कोरोना (Coronavirus) सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें, तो कुल 15,37,11,833 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 12 दिसंबर तक 10,14,434 सैंपल्स टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस वजह से देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 98,57,029 हो गई है और 1,43,019 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना के 30,254 नए केस आए हैं और 391 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के एक्टिव केस 3,56,546 हैं। कोरोना के देश में 93,57,464 केस डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें बीते 24 घंटे में 33,136 केस डिस्चार्ज हुए हैं।

अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें, तो कुल 15,37,11,833 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 12 दिसंबर तक 10,14,434 सैंपल्स टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

मध्य प्रदेश: लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की दो इनामी महिला नक्सली ढेर

राहत की बात ये है कि भारत में हर रोज करीब 90 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब रोजाना घटकर औसत 30 हजार के करीब मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है।

बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

देश में कोरोना की मृत्यु दर 1.45 फीसदी और रिकवरी दर 95 फीसदी है। एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम हैं। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें