Corona Update: देश में कोरोना के मामले घटे, बीते 24 घंटे में आए इतने नए केस, हुईं इतनी मौतें

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में देश में 18,177 नए मामले सामने आए हैं और 20,923 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

coronavirus

भारत में बीते दिन अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद सबसे ज्यादा कोरोना (Coronavirus) केस भारत में ही आए हैं। बीते 8 दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि 19 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में देश में 18,177 नए मामले सामने आए हैं और 20,923 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इन 24 घंटों के दौरान 217 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,03,23,965 हैं, जिनमें एक्टिव केस 2,47,220 हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 99,27,310 है। इसके अलावा देश में कोरोना की वजह से कुल 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि भारत में बीते दिन अमेरिका, ब्रिटेन और रूस के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केस भारत में ही आए हैं। बीते 8 दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है कि 19 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए हैं।

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले ठीक हुए हैं। इन्हीं 5 राज्यों से रिकवरी के 52 फीसदी मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा है। वहीं एक्टिव केस 2.5 फीसदी से भी कम हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें