Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 45,352 नए केस, दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 45 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Coronavirus

file photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं, पिछले एक दिन में 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले स्थिर हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 39 हजार के पार पहुंच गया है।

3 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 45,352 नए मामले सामने आए हैं।

तालिबान के दोस्त पाक ने शरणार्थियों के लिए बंद किये अपने द्वार, परेशान अफगानियों को बीच मझधार में छोड़ा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 366 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,39,895 गई है। भारत में इस वक्त 3,99,778 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 34,791 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,20,63,616 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

तालिबान ने अमेरिका के दुश्मन नं. 1 से फिर मिलाया हाथ, पंचशीर की जंग में नॉर्दन एलायंस के खिलाफ उतारे अल-कायदा के आतंकी

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 2 सितंबर को 16,66,334 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 2 सितंबर तक कुल 52,65,35,068 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। कोरोना की दूसरी लहर में यह 21वीं बार है जब संक्रमण से एक भी मरीज की किसी दिन मौत नहीं हुई है।  2 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि पिछले एक दिन में 39 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 14,37,839 हो गई है, जिनमें से 14,12,413 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल मौत का आंकड़ा 25,082 है। सक्रिय मरीजों की संख्या 344 रह गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें