Coronavirus: देश में 230 दिनों बाद दर्ज हुए सबसे कम नए केस, दिल्ली के हालात भी काबू में

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,596 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

दिल्ली (Delhi) में 17 अक्टूबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए और किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई। यहां संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 13 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। 18 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,596 नए मामले सामने आए हैं। ये बीते 230 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। भारत में इस वक्त 1,89,694 एक्टिव मामले हैं।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 अक्टूबर को 9,89,493 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 अक्टूबर तक कुल 59,19,24,874 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़- नारायणपुर में सर्च ऑपरेशन कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने दागे रॉकेट लॉन्चर

दिल्ली (Delhi) में 17 अक्टूबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए और किसी कोविड-19 (Covid-19) मरीज की मौत नहीं हुई। संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल कोविड-19 से दो लोगों की मौत हुई है। इनमें एक रोगी की मौत दो अक्टूबर को जबकि दूसरे की मौत 10 दिसंबर को हुई। आंकड़ों के अनुसार, बीते महीने कोविड-19 (Covid-19) के चलते केवल पांच लोगों की मौत हुई थी। सात,16 और 17 सितंबर को एक-एक तथा 28 सितंबर को दो रोगियों की जान चली गई थी।

ये भी देखें-

इसके साथ ही, कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के अब तक कुल 14,39,390 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 14.13 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें