Coronavirus: भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 56 हजार के पार, दिल्ली में बीते 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना से 101 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,014 हो गई है।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 12,881 नए मामले सामने आए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

18 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,881 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,50,201 पर पहुंच गई है।

पैंगोंग लेक इलाके में पीछे हटा चीन, नॉर्दन आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने बताई वजह

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 101 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,014 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,37,342 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,987 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,06,56,845 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 94,22,228 लोगों को टीका लग चुका है।

छत्तीसगढ़ का हार्डकोर नक्सली जयमन अकड़ी गिरफ्तार, स्कूल में लगाए गए दो सिलेंडर बम भी बरामद

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 फरवरी को 7,26,562 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 फरवरी तक कुल 20,87,03,791 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं। साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब कम हो रहा हैं। 17 फरवरी को एक बार फिर से पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट में दिल्ली में किसी की भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। मृतकों की कुल संख्या 10,894 है।

ये भी देखें-

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 134 पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड किए गए। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,37,315 हो गई। रिकवर्ड होने वालों का आंकड़ा 75 रिकॉर्ड किया गया, अब तक कुल 6,25,343 लोग ठीक हो चुके हैं। अब दिल्ली में कुल एक्टिव मामले 1,078 रह गए हैं। 17 फरवरी को यहां कोरोना टेस्ट कराने वालों का आंकड़ा 59,886 रिकॉर्ड किया गया, जिसमें आरटीपीसीआर 39,852 और रैपिड एंटीजन टेस्ट 20,034 ने कराया। अब तक यहां कुल 1,17,24,787 के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें