Corona Virus: संक्रमितों की संख्या 74 हजार पार, पिछले 24 घंटे में 122 लोगों की मौत

भारत में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों का आंकड़ा लगतार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में करोना के 3525 नए केस सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है।

Corona Updates

File Photo

भारत में कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों का आंकड़ा लगतार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में करोना के 3525 नए केस सामने आए हैं और 122 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना (COVID-19) मरीजों का आंकड़ा 74 हजार को पार कर गया है। अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 74 हजार 281 हो गई है और इस महामारी से 2 हजार 415 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1931 लोग ठीक भी हुए हैं। अब कोरोना (Corona Virus) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 24 हजार 386 हो गया है। वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या 47 हजार 480 है। देश में कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से हैं।

छत्तीसगढ़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का मास्टरमाइंड धराया

ताजा आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में मरीजों की कुल संख्या 24 हजार 427 हो गई है, जबकि 921 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। यहां अब तक कोरोना के 8 हजार 903 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 537 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना (Corona Virus) संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली की जगह अब तमिलनाडु आ गया है। यहां अब तक 8718 केस की पुष्टि हुई है, जिसमें 61 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, दिल्ली में अब तक 7639 मामले आए हैं, जिसमें 86 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में अब तक कोरोना (COVID-19) के 4126 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 117 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में अब तक 3986 मामले सामने आए हैं, जिसमें 225 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना (Corona Virus) मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 3664 हो गई है, जिनमें से 82 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा देश के श्रमिक पीड़ित, सरकार के सर पर मंडरा रहा देशव्यापी आंदोलन का खतरा

पश्चिम बंगाल में 2173 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 198 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र प्रदेश में अब तक 2090 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 46 की मौत हो गई है। पंजाब में कोरोना (Corona Virus) के 1914 मामले हैं, जिनमें से 32 की मौत हो गई, तेलंगाना में 1326 मामलों में से 32 की मौत हो गई है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 934 मामले आए, जिनमें 10 की मौत, कर्नाटक में कोरोना (COVID-19) के कुल 925 मामलों में 31 की मौत, बिहार में 831 मामलों में 6 की मौत और हरियाणा में 780 मामलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में कोरोना के कुल 524 मामले सामने आए, जिलमें से 4 लोगों की मौत हो गई और ओडिशा में 437 मामले आए जिनमें 3 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, चंडीगढ़ में कोरोना (Corona Virus) के कुल 187 मामलों में 3 की मौत हो गई और झारखंड में 172 मामलों में 3 की मौत हो चुकी है। वहीं, त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 154 मामले दर्ज किए गए हैं और उत्तराखंड में 69 मामले सामने आए हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 65 मामले सामने आए, जिनमें 2 की मौत और असम में 65 मामले, जिमनें से 2 लोगों की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ में कोविड-19 (COVID-19) के कुल 59 मामले आए, लद्दाख में 42 मामले, अंडमान निकोबार में 33 मामले और मेघालय में 13 मामलों में एक की मौत दर्ज की गई। पुदुचेरी में कोरोना (Corona Virus) के 13 मामले सामने आए, गोवा में 7 मामले, मणिपुर में 2 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में अबतक कोरोना का एक-एक मामला सामने आया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें