Corona Virus: भारत में मौत का आंकड़ा 1000 के पार, संक्रमितों की संख्या 33,050 हुई

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1074 हो गई है, जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई।

Corona Virus

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। देशभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1074 हो गई है, जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 33050 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार , पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) संक्रमण से रिकार्ड 66 लोगों की मौत हुई है जबकि मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8325 मरीज ठीक हो गए हैं और एक मरीज देश से चला गया था। वहीं 23651 लोगों का अब भी अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) के कुल 11940 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 9915 केस एक्टिव हैं और 1593 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 432 लोगों की जान जा चुकी है।

Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच नहीं होती थी बातचीत, फिर ऐसे गहरा हुआ उनका याराना…

दिल्ली में भी कोरोना (Corona Virus) के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4587 मामलों में 3439 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 (COVID-19) महामारी से जहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1092 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3399 हो गई है। इनमें से से 2162 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 27 की मौत भी हो चुकी है और 1210 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।

मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3151 हो गई है, जिनमें से 129 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 461 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 459 मामले दर्ज किए गए हैं। बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 65 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, यूपी में कोरोना वायरस के 2683 केस आ चुके हैं, इनमें 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 510 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें