Corona Virus: भारत में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 67 हजार के पार, 2,206 लोगों की मौत

भारत में कोरोना (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में मरीजों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 (COVID-19) से मरने वालों का आंकड़ा भी 2,000 पार कर गया है।

Corona Virus

अब तक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है।

भारत में कोरोना (Corona Virus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में मरीजों की संख्या 67 हजार के पार हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की संख्या बढ़कर 67,152 हो गई है। वहीं, अब तक 2,206 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 4213 नए केस सामने आए हैं, जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। साथ ही, पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत हुई है। 20,916 लोग इस महामारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

हालांकि, राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट बढ़कर 31.1% हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी। अग्रवाल ने आगे बताया, “8 मई को संशोधित डिस्चार्ज पॉलिसी की घोषणा की थी। डिस्चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत नहीं है। डिस्चार्ज के बाद 7 दिन आइसोलेशन में रहना जरूरी है। ये डिस्चार्ज पॉलिसी कई देशों को देखकर किया गया है। स्टडी के आधार पर बदलवा किया गया है। एनआईवी पुणे में कोविड कवच डेवलप किया है जो एंटीबॉडी टेटिंग किट है।”

भारतीय रेलवे ने की 12 मई से ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी, आज शाम से शुरू होगी बुकिंग

उधर, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि 23 विमान के जरिए वंदे भारत मिशन के तहत चार हजार भारतीयों को वापस लाया गया है। कैबिनेट सचिव ने सभी मुख्य सचिवों के साथ कल बैठक की थी जिसमें श्रमिकों पर चर्चा हुई। गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि श्रमिक ट्रेन की पटरियों का इस्तेमाल कर यात्रा न करें। रेलवे 12 मई से चरणबद्ध तरीके से ट्रेन चलने जा रही है। कन्फर्म टिकट पर ही पैसेंजर प्लेटफॉर्म के अंदर जा सकता है। ई-टिकट है तो किसी पास की जरूरत नहीं है।

बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के कुल 22,171 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 4,199 ठीक हुए, जबकि 832 लोगों की मौत हुई। गुजरात में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 8,194 केस हैं। राज्य में 493 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के 6,923 मामले हैं, जिसमें से 2,069 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 73 की मौत हुई है।

तमिलनाडु में 7,204 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है। यहां पर मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है। राजस्थान में 3814 कोरोना (Corona Virus) के केस हैं, जिसमें से 107 लोगों की मौत हुई है। वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो 3614 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 3,467 केस हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें