Corona Update: देश में कोरोना का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में करीब 3.5 लाख नए केस

बीते 24 घंटों में 2,19,838 लोग कोरोना (Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

Coronavirus

file photo

देश में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 13,83,79,832 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। 

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) ने तांडव मचा रखा है। बीते 24 घंटों में देश में 3,46,786 नए केस सामने आए हैं और 2,624 लोगों की मौत हुई है।

हालांकि बीते 24 घंटों में 2,19,838 लोग कोरोना (Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

बता दें कि कोरोना के कुल मामले 1,66,10,481 हैं और कुल 1,38,67,997 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केस 25,52,940 हैं और कुल 1,89,544 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सली हमला, फेंका ग्रेनेड और की फायरिंग

देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 13,83,79,832 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। इस वजह से कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है और कई जगह कर्फ्यू लगाया गया है।

देश में ऑक्सीजन की भी कमी है, जिसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। फिर भी ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें