Corona Update: देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा मामले, 1501 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में हालात बहुत खराब हो गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

File Photo

कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी जारी है। 26,65,38,416 कोरोना के सैंपल्स 17 अप्रैल तक टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 15,66,394 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देश में हालात बहुत खराब हो गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं और 1501 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,38,423 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं।

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों की कुल संख्या 1,47,88,109 है, जिसमें एक्टिव केस 18,01,316 हैं और कुल रिकवरी के मामले 1,28,09,643 है। देश में कोरोना की वजह से कुल 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल: इस गद्दार की मदद से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे 2 चीनी, SSB जवानों ने किया गिरफ्तार

वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो ये काम भी तेजी से किया जा रहा है। अब तक 12,26,22,590 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

कोरोना टेस्टिंग भी जारी है। 26,65,38,416 कोरोना के सैंपल्स 17 अप्रैल तक टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 15,66,394 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

कोरोना की वजह से देश में हालात बहुत खराब हो रहे हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें