Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 41,506 नए मामले, 895 लोगों की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। हालांकि अभी खतरा पूरी तरह से कम नहीं हुआ है।

Omicron

File Photo

देश में कोरोना (Coronavirus) से ठीक होने की दर 97.20 फीसदी है और मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। कोरोना मामलों की सक्रिय दर 1.47 फीसदी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी आ रही है। हालांकि अभी खतरा पूरी तरह से कम नहीं हुआ है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,506 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 41,526 लोग ठीक भी हुआ हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव केस 4,54,118 हैं और कुल 2,99,75,064 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से कुल 4,08,040 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 37,23,367 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक 37,60,32,586 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर 3 आतंकियों को मार गिराया, सर्च अभियान जारी

देश में कोरोना से ठीक होने की दर 97.20 फीसदी है और मृत्यु दर 1.32 फीसदी है। कोरोना मामलों की सक्रिय दर 1.47 फीसदी है।

वहीं कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो कुल 43,08,85,470 सैंपल्स टेस्ट हो चुके हैं, जिसमें से 18,43,500 सैंपल्स शनिवार को टेस्ट हुए।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें