Corona: देश में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

देश में कोरोना को लेकर ऐसा लगने लगा था कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और ये बेहद चिंता की बात है।

Coronavirus

देश में इस समय कोरोना (Coronavirus) के मामले 1.50 लाख से नीचे हैं, लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े हैं। केरल में ही देश के 38 फीसदी एक्टिव कोरोना के मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 37 फीसदी एक्टिव मामले हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) को लेकर ऐसा लगने लगा था कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं और ये बेहद चिंता की बात है।

देश में कुछ राज्यों में तो अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि पीएमओ ने कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।

पैंगोंग से डिसएंगेजमेंट के बाद अपने सैनिकों को रुतोग इलाके में बसा रहा चीन, भविष्य में इस्तेमाल कर सकता है यह बेस

देश में इस समय कोरोना (Coronavirus) के मामले 1.50 लाख से नीचे हैं, लेकिन कुछ राज्यों जैसे केरल, पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े हैं। केरल में ही देश के 38 फीसदी एक्टिव कोरोना के मामले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 37 फीसदी एक्टिव मामले हैं।

देश में 21 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं। हालांकि हर दिन मरने वालों की संख्या 100 से कम है। हालांकि योजना है कि आने वाले समय में वैक्सीनेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर का भी उपयोग किया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें