
सांकेतिक तस्वीर
नक्सली (Naxalites) देर रात इस युवक को उसके घर से अगवा कर ले गए थे। सोमवार सुबह युवक का शव गांव के चौक पर पड़ा मिला। युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है।
बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ जारी अभियान के बावजूद नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला बीजापुर के कुटरू थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार देर रात नक्सलियों ने एक युवक की हत्या करने के बाद उसका शव सड़क पर फेंक दिया।
नक्सली (Naxalites) देर रात इस युवक को उसके घर से अगवा कर ले गए थे। सोमवार सुबह युवक का शव गांव के चौक पर पड़ा मिला। युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है।
अलकायदा के निशाने पर उत्तर प्रदेश, आतंकी संगठन ने पहली बार रची राज्य में आतंकी हमले की साजिश
मिली जानकारी के मुताबिक, 6 से 8 नक्सली नक्सली रविवार देर रात अंबेली गांव में युवक बामन पोयम (32) के घर पहुंचे और उसे अगवा कर ले गए। इसके बाद नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी।
SDOP शेर बहादुर सिंह के मुताबिक, युवक के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है, इसी से उसकी मौत हुई है। कहा जा रहा है कि इस मामले में नक्सलियों का DVC मेंबर दिलीप शामिल है, क्योंकि वही कुटरू इलाके में सक्रिय है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App