छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएम अवस्थी के मुताबिक, एक मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। सीतागोटा जंगल इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ हुई नक्सलियों के इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Chattisgarh, Naxal, Killed, Encounter, Rajnandgaon, sirf sach, sirfsch.in

डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन राजनंद गांव के बगनादी पुलिस स्टेशन में चल रहा था।

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है। यह ऑपरेशन राजनंद गांव के बगनादी पुलिस स्टेशन में चल रहा था। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएम अवस्थी के मुताबिक, एक मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। सीतागोटा जंगल इलाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के साथ हुई नक्सलियों के इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सलियों के पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं।

छत्तीसगढ़ के बड़े हिस्से में नक्सलियों का प्रभाव है। ऐसे में लोगों के बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस विभाग लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस एक ओर जहां नक्सलियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता के मन से नक्सलियों के डर को कम करने के लिए अभियान चला रही है। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली वारदातें सबसे ज्यादा सामने आई हैं। यही कारण है कि इस इलाके में पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रियता से काम कर रहे हैं। पुलिस दूरस्थ इलाकों में लोगों से संपर्क साध रही है। गौरतलब है कि बीते 26 अगस्त को नक्सलवाद पर लगाम लगाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी।

यह मीटिंग दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई। बैठक में उन्होंने नक्सल समस्या से निपटने के नए तरीकों पर भी चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने अभियान में तेजी लाने वाले और नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने वाले प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (बिहार), नवीन पटनायक (ओडिशा), योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश), कमलनाथ (मध्य प्रदेश), रघुबर दास (झारखंड) वाई एस जगनमोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश) और भूपेश बघेल (छत्तीसगढ़) ने हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा और महेंद्र नाथ पांडेय भी बाद में बैठक में शामिल हुए और मुख्यमंत्रियों के साथ सड़क, दूरसंचार, कृषि और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

पढ़ें: समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश, बंदरगाहों पर अलर्ट जारी

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें