गुजरात: समुद्र के रास्ते आतंकी घुसपैठ की कोशिश, बंदरगाहों पर अलर्ट जारी

बयान में कहा गया, ‘आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए गुजरात के सभी बंदरगाहों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मुंद्रा बंदरगाह पर काम करने वाले सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि सावधान और सतर्क रहें। किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को सूचित करें।’

pakistan, पाकिस्तान, भारतीय नौसेना, indian navy, आतंकवाद, terrorist, गुजरात बंदरगाह, gujarat port alert, Pak-Trained Commandos, पाक-ट्रेंड कमांडोज, underwater training, अंडर वॉटर ट्रेनिंग, sirf sach, sirfsach.in, सिर्फ सच

गुजरात में कच्छ के कांडला में आतंकी हमले की आशंका को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात में कच्छ के कांडला में आतंकी हमले की आशंका को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। कांडला बंदरगाह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसी के इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तानी कमांडो गुजरात में कच्छ के रास्ते भारत में घुस सकते हैं। उनके द्वारा यहां सांप्रदायिक हिंसा फैलाने या आतंकवादी हमला करने की संभावना है। इनपुट के बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद ये कमांडोज समुद्री रास्ते के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं और गुजरात में किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। हाल ही में भारतीय नौसेना ने आशंका जताई थी कि पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (jaish-e-mohammed) के आतंकी पानी के रास्ते बड़े हमले की फिराक में हैं।

इसके लिए जैश एक विंग को अंडरवॉटर ट्रेनिंग भी दे रहा है। हालांकि, नौसेना ने कहा कि हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भारतीय नौसेना (Indian Navy) के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने 26 अगस्त को इसे लेकर अलर्ट जारी किया। उन्होंने कहा, ‘हमें खुफिया जानकारी मिली है कि पानी के अंदर से हमला करने के लिए जैश-ए-मोहम्‍मद अपने विंग को ट्रेनिंग दे रहा है। हम इसपर नजर रख रहे हैं। आपको विश्‍वास दिलाते हैं कि इसको लेकर हम पूरी तरह से सतर्क हैं।’ अडानी पोर्ट्स और सेज (SEZ) की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘तटरक्षक स्टेशन से इनपुट मिला है कि पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा से लगते हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से दाखिल हो रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें अंडरवॉटर ट्रेनिंग दी गई है।’

पढ़ें: रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- जम्मू कश्मीर पर कोई हक नहीं है उनका

बयान में कहा गया, ‘आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए गुजरात के सभी बंदरगाहों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। मुंद्रा बंदरगाह पर काम करने वाले सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि सावधान और सतर्क रहें। किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस या नजदीकी सुरक्षा अधिकारी को सूचित करें।’ गौरतलब है कि इससे पहले चार आतंकियों के दाखिल होने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एजेंट के साथ चार आतंकी भारत में दाखिल हो गए। राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। अभी कुछ दिन पहले लश्कर-ए-तैयबा के छह आतंकवादियों के तमिलनाडु में घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिली थी।

जिसके मद्देनजर नौसेना ने समुद्री क्षेत्र में हाई अलर्ट की घोषणा की और राज्य के विभिन्न हिस्सों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है। इस सिलसिले में यहां पर छह लोगों को हिरासत में भी लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, कथित घुसपैठ करने वाले लोगों के संपर्क में होने के शक में इन लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए लोगों मे से एक आरोपी से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है। केरल के कोच्चि में रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय नौसेना समुद्र में और तटीय इलाकों में स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए है।’

पढ़ें: नागा महिला बटालियन का वीडियो वायरल, कई हस्तियों ने किया ट्वीट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें