
प्रतीकात्मक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सिक्युरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर के बाद एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है। दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार, जिले के कटेकल्याण थाने के अंतर्गत जियाकोरता गांव के जंगलों में सिक्युरिटी फोर्सेज ने एनकाउंटर के बाद एक संदिग्ध नक्सली (Naxali) को हिरासत में लिया।
Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, अपहरण की घटना में थी शामिल
एसपी अभिषेक पल्लव के अनुसार, कटेकल्याण में डीआरजी के टीम को गस्त में रवाना किया गया था। ये टीम जब जियाकोरता गांव के जंगल में थी तभी नक्सलियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सिक्युरिटी फोर्सेज ने भी जवाबी कार्रवाई की और कुछ देर तक दोनों ओर से हुयी फायरिंग के बाद नक्सली (Naxali) वहां से भाग गए।
एसपी के मुताबिक, जब सिक्युरिटी फोर्सेज ने इलाके में खोजी अभियान चलाया तब उन्होंने एक संदिग्ध नक्सली (Naxali) को हिरासत में लिया। हालांकि अभी भी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App