Chhattisgarh: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने महिला नक्सली को किया गिरफ्तार, अपहरण की घटना में थी शामिल

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिला में सुरक्षाबलों ने 12 मार्च को एक महिला नक्सली (Woman Naxali) को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला नक्सली एक ग्रामीण के अपहरण में शामिल थी।

Woman Naxali

गिरफ्तार महिला नक्सली।

खुफिया सूचना मिलने पर जवानों ने घेराबंदी कर उसूर के पाउरगुड़ा कमलापुर की रहने वाली महिला नक्सली (Woman Naxali) कुड़ामी देवे को पकड़ लिया।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिला में सुरक्षाबलों ने 12 मार्च को एक महिला नक्सली (Woman Naxali) को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई महिला नक्सली एक ग्रामीण के अपहरण में शामिल थी। उसके ऊपर एक स्थाई वारंट भी लंबित था।

यह कार्रवाई जिला पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त रूप से उसूर क्षेत्र में की है। जवान नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) के तहत सर्चिंग पर निकले थे।

Jharkhand: गिरिडीह में पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली, 40 किलो IED बरामद

जानकारी के अनुसार, उसूर थाने से पुलिस और CRPF 229 व 169वीं बटालियन के जवानों की टीम नड़पल्ली और गलगम की ओर निकले गश्त पर निकली थी।

ये भी देखें-

इसी दौरान गलगम में सूचना मिलने पर जवानों ने घेराबंदी कर उसूर के पाउरगुड़ा कमलापुर की रहने वाली महिला नक्सली (Woman Naxali) कुड़ामी देवे को पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला नक्सली मई, 2018 को गलगम के ग्रामीण दुला कटटम के अहपरण में शामिल थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें