छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 27 गड्ढों में 400 स्पाइक बरामद

स्पाइक लोहे के सरिए के बने होते हैं, जिन्हें नक्सलियों (Naxalites) द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों को घायल करने के लिए लगाया जाता है।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर।

स्पाइक लोहे के सरिए के बने होते हैं, जिन्हें नक्सलियों (Naxalites) द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों को घायल करने के लिए लगाया जाता है। नक्सली अपने इलाकों में जवानों को आने से रोकने के लिए इन्हें लगाते हैं।

सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ताजा मामला ये है कि सुकमा में सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों के जवानों को 27 अलग-अलग गड्ढों में करीब 400 स्पाइक बरामद हुए हैं।

बता दें कि स्पाइक लोहे के सरिए के बने होते हैं, जिन्हें नक्सलियों (Naxalites) द्वारा सुरक्षाबलों के जवानों को घायल करने के लिए लगाया जाता है। नक्सली अपने इलाकों में जवानों को आने से रोकने के लिए इन्हें लगाते हैं।

हालांकि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवानों ने अपनी सूझबूझ से इस साजिश को नाकाम कर दिया।

झारखंड: गिरिडीह पुलिस ने नक्सिलयों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, पेट्रोलिंग के दौरान जब्त किया 20 किलो विस्फोटक

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं और उन्होंने जवानों को रोकने के लिए स्पाइक और आईईडी फिट किए हुए हैं। हालांकि जवान, नक्सलियों की साजिशों को लगातार नाकाम कर रहे हैं।

नक्सलियों की इन साजिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षाबलों ने अपनी रणनीतियों में भी बदलाव किया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें