छत्तीसगढ़: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, घर से किया था अगवा

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) सोमवार देर रात युवक को उसके घर से उठा ले गए थे, अगले दिन इस युवक का शव मिला।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

नक्सली (Naxalites) सोमवार देर रात युवक को उसके घर से उठा ले गए थे, अगले दिन इस युवक का शव मिला। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने इस युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है।

कांकेर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है, फिर भी नक्सली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बीच कांकेर से खबर मिली है कि नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सली (Naxalites) सोमवार देर रात युवक को उसके घर से उठा ले गए थे, अगले दिन इस युवक का शव मिला।

कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने इस युवक की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की है। ग्रामीणों ने पुलिस को इस मामले की खबर कर दी है। ये पूरा मामला आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

भारत में मिला कोरोना वायरस का वैरिएंट टेंशन बढ़ाने वाला, WHO ने कही ये बात

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम पालूरमेटा में सोमवार देर रात करीब 15 से 20 नक्सली पहुंचे थे। इनमें से 3 गांव में गए और सुखधर गावड़े को अगवा कर लिया। इसके बाद नक्सलियों ने सुखराम की हत्या कर दी।

इसके बाद नक्सली शव को गांव के बाहर ही फेंक गए। इस घटना के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल सकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें