छत्तीसगढ़: नक्सलियोंं की साजिश नाकाम, SSB कैंप से कुछ दूरी पर मिला जिंदा लांचर

ताडोकी थानाक्षेत्र में कोसरूंडा एसएसबी कैंप से कुछ दूरी पर नक्सलियों द्वारा दागा गया जिंदा देशी रॉकेट लांचर बरामद हुआ है।

Naxalites

इस लांचर को बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया। इस मामले में जवानों ने बताया कि इस लांचर को नक्सलियों (Naxalites) ने दागा था, लेकिन मिस फायर होने की वजह से ब्लास्ट नहीं हुआ। ये पुराना भी हो सकता है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। ताजा मामला कांकेर जिले का है । यहां के ताडोकी थानाक्षेत्र में कोसरूंडा एसएसबी कैंप से कुछ दूरी पर नक्सलियों द्वारा दागा गया जिंदा देशी रॉकेट लांचर बरामद हुआ है। ये लांचर निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास मिला है।

इस लांचर को एसएसबी के जवानों ने बरामद किया, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। एसएसबी के जवान गश्त पर गए थे, इसी दौरान उनकी नजर इस रॉकेट लांचर पर पड़ी।

Corona Vaccination: पीएम से लेकर सीएम और सांसद तक, दूसरे चरण में ले सकते हैं वैक्सीन का डोज

इस लांचर को बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया। इस मामले में जवानों ने बताया कि इस लांचर को नक्सलियों (Naxalites) ने दागा था, लेकिन मिस फायर होने की वजह से ब्लास्ट नहीं हुआ। ये पुराना भी हो सकता है।

इस मामले में एसएसपी गोरखनाथ बघेल का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि नवंबर में इस इलाके में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। हो सकता है कि नक्सलियों ने उस दौरान ये लांचर दागा हो। इस मुठभेड़ में 8-8 लाख के 3 इनामी नक्सली मारे गए थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें