छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में 4 इनामी सहित 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘लोन वराटू’ (घर वापस आइए) के तहत एक-एक लाख के 4  इनामी सहित 18 नक्सलियों (Naxals)  ने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है।

Naxals

दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने डाले हथियार।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘लोन वराटू’ (घर वापस आइए) के तहत एक-एक लाख के 4  इनामी सहित 18 नक्सलियों (Naxals)  ने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है।

दंतेवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा साथ मिलकर चलाए जा रहे इस ‘घर वापसी’ अभियान के तहत 1 जुलाई को 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सलियों (Naxals) के आत्मसमर्पण के लिए ‘लोन वर्राटू’ यानी ‘घर वापस आइए’ अभियान की शुरुआत की है।

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ के कई घंटे बाद जिंदा धरा गया घायल नक्सली, हथियार भी बरामद

इस अभियान के तहत जंगलों के अंदर नक्सलियों के बैनर पोस्टर लगाकर उनके घरवालों के माध्यम से उनसे आत्मसमर्पण की अपील की जाती है। साथ ही आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों (Naxals) के मुख्यधारा से जुड़ने के बाद नौकरी और जीविकोपार्जन के लिए उनके ऊपर रखे गए इनाम की राशि भी उन्हें दी जाती है।

प्रदेश में नक्सलियों के सरेंडर की दिशा में यह अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है। इस कड़ी में 18 नक्सलियों (Naxalites) का आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें