छत्तीसगढ़: शहीद महेंद्र कर्मा को CM ने दी श्रद्धांजलि, इस योजना की हुई शुरुआत

अगर मौत एक्सीडेंट की वजह से हो तो 2 लाख रूपए अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपए और आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि दी जाएगी।

Bhupesh Baghel

बस्तर में 25 मई 2013 को झीरम घाटी में एक नक्सली हमला हुआ था, जिसमें महेंद्र कर्मा समेत 29 लोगों की जान चली गई थी।

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बुधवार को तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत हुई। इसे सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने शुरू किया। सीएम ने शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके नाम पर इस योजना का शुभारंभ किया।

सीएम ने ये भी कहा कि महेंद्र कर्मा को बस्तर के टाइगर के नाम से जाना जाता था और वह आदिवासियों की हक की लड़ाई लड़े।

बता दें कि बस्तर में 25 मई 2013 को झीरम घाटी में एक नक्सली हमला हुआ था, जिसमें महेंद्र कर्मा समेत 29 लोगों की जान चली गई थी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के एक साल बाद कितना बदला माहौल? जानें क्या थे ये कानून

वहीं अब तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना से तेंदूपत्ता संगहण कार्य में लगे पंजीकृत संग्राहक परिवार के मुखिया (50 वर्ष से अधिक आयु न हो) की सामान्य मौत पर नॉमिनी या उत्तराधिकारी को 2 लाख रूपए का अनुदान मिलेगा।

अगर मौत एक्सीडेंट की वजह से हो तो 2 लाख रूपए अतिरिक्त प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा दुर्घटना में पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपए और आंशिक विकलांगता की स्थिति में एक लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि दी जाएगी।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें