छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी हांदा कर्रा गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद इस नक्सली (Naxalites) से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह कोई अहम जानकारी देगा।

Handa Karra

गिरफ्तार नक्सली (Naxalites) का नाम हांदा कर्रा है। वह मंडावी कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य है और 18 साल से नक्सली संगठन में काम कर रहा है।

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच दंतेवाड़ा के जियाकोडता के जंगल में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बुधवार को 5 लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर इन चीफ को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली (Naxalites) का नाम हांदा कर्रा है। वह मंडावी कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य है और 18 साल से नक्सली संगठन में काम कर रहा है।

बिहार: जमुई में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 सालों से फरार नक्सली सेक्शन कमांडर गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद इस नक्सली से पूछताछ की जा रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह कोई अहम जानकारी देगा।

इस नक्सली पर एसीएम पर हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं। वह हत्या, जंगलों में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की साजिश, आईईडी लगाने जैसी अन्य कई नक्सली वारदातों में शामिल था।

अब पुलिस उसके ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बीच दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने एक बार फिर नक्सलियों से अपील की है कि वे सरेंडर करें। सरेंडर करने के बाद उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें