Bijapur Sukma Encounter: नक्सलियों के कब्जे में है सुरक्षाबलों का एक जवान, छोड़ने के लिए रखी ये शर्त

राजेश्वर की मां, पत्नी और छोटी सी बेटी बेसुध हैं और सरकार से मांग कर रही हैं कि उनके घर के चिराग को नक्सलियों (Naxalites) के कब्जे से मुक्त कराया जाए।

Naxalites

नक्सलियों (Naxalites) ने ये शर्त रखी है कि वे राजेश्वर सिंह को छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें वादा करना होगा कि वे सुरक्षाबल में काम नहीं करेंगे और नौकरी छोड़कर कोई दूसरा काम करेंगे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर नक्सलियों (Naxalites) से हुई मुठभेड़ के बाद लापता सुरक्षाबल का एक जवान नक्सलियों के कब्जे में है। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने मीडियाकर्मियों को फोन कर इस बात का दावा किया है कि जवान उनके कब्जे में है और हम उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। लेकिन नक्सलियों ने जवान की रिहाई के लिए शर्त रखी है।

बता दें कि लापता जवान का नाम राजेश्वर सिंह मनहास है और वह मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं। राजेश्वर सिंह मनहास कोबरा बटालियन का हिस्सा हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों (Naxalites) ने ये शर्त रखी है कि वे राजेश्वर सिंह को छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें वादा करना होगा कि वे सुरक्षाबल में काम नहीं करेंगे और नौकरी छोड़कर कोई दूसरा काम करेंगे।

Bijapur Sukma Encounter: गरियाबंद के सुखराम फरस शहीद, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

वहीं इस बात की खबर लगते ही राजेश्वर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजेश्वर के परिजनों को कंट्रोल रूम से ये सूचना मिली थी कि राजेश्वर लापता हैं लेकिन अब मीडिया के माध्यम से ये खबर जा रही है कि राजेश्वर नक्सलियों के कब्जे में हैं। राजेश्वर की मां, पत्नी और छोटी सी बेटी बेसुध हैं और सरकार से मांग कर रही हैं कि उनके घर के चिराग को नक्सलियों के कब्जे से मुक्त कराया जाए।

राजेश्वर की पत्नी ने छत्तीसगढ़ सरकार से ये मांग की है कि नक्सलियों की मांगें पूरी कर मेरे पति को रिहा करवा दीजिए। मेरे पति 4 सालों से कोबरा कमांडो हैं और सरकार किसी भी कीमत पर मेरे पति को वापस लाए। राजेश्वर की पत्नी ये भी बताया कि उनके ससुर भी CRPF में रहने के दौरान ही जान गंवा चुके हैं।

वहीं जवान राजेश्वर की मां ने पीएम मोदी से अपील की है कि मेरा बेटा वापस करवा दीजिए, वह मेरा इकलौता सहारा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें