Bijapur Encounter

उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि दीपक भारद्वाज (Deepak Bhardwaj) उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे।

राजेश्वर की मां, पत्नी और छोटी सी बेटी बेसुध हैं और सरकार से मांग कर रही हैं कि उनके घर के चिराग को नक्सलियों (Naxalites) के कब्जे से मुक्त कराया जाए।

धर्मदेव (Dharmadev) के घर पर आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया। जिले के अधिकारी भी उनके घर पहुंचे और परिजनों से बात की।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर शनिवार को हुए नक्सली हमले में यूपी के अयोध्या निवासी जवान राजकुमार यादव भी शहीद हुए हैं।

इस नक्सली घटना में गरियाबंद जिले के मौहदा गांव के रहने वाले एसटीएफ जवान सुखराम फरस (Sukhram Fars) भी शहीद हुए हैं। खबर सुनते ही उनके घर में मातम पसर गया है।

25 लाख के कुख्यात नक्सली (Naxalites) हिडमा को पकड़ने के लिए जवान उसकी मांद में घुस गए थे। हिडमा सुकमा जिले के गांव से नक्सली गतिविधियों को अंजाम देता है।

इस नक्सली घटना के पीछे के मास्टरमाइंड का नाम है माड़वी हिडमा (Madavi Hidma)। ये नक्सली 25 लाख का इनामी है और कई राज्यों में पुलिस के लिए मोस्टवांटेड है।

यह भी पढ़ें