Bijapur Sukma Encounter: अयोध्या के जवान राजकुमार यादव शहीद, बार-बार बेहोश हो रहीं पत्नी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर शनिवार को हुए नक्सली हमले में यूपी के अयोध्या निवासी जवान राजकुमार यादव भी शहीद हुए हैं।

Rajkumar Yadav

राजकुमार (Rajkumar Yadav) की शहादत की खबर सुनने के बाद उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही हैं। शहीद की मां रो-रोकर बेसुध हो गई हैं। शहीद की मौसी का बहुत बुरा हाल है।

अयोध्या: छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर शनिवार को हुए नक्सली हमले में यूपी के अयोध्या निवासी जवान राजकुमार यादव (Rajkumar Yadav) भी शहीद हुए हैं। वह मूल रूप से अयोध्या से 2 किमी दूर स्थित रानोपाली गांव के निवासी थे।

राजकुमार (Rajkumar Yadav) की शहादत की खबर सुनने के बाद उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही हैं। शहीद की मां रो-रोकर बेसुध हो गई हैं। शहीद की मौसी का बहुत बुरा हाल है। वह बार-बार एक ही बात कह रही हैं कि ‘अरे हमार पूतउ, अरे हमार पूतउ’।

Bijapur Sukma Encounter: गरियाबंद के सुखराम फरस शहीद, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

शहीद के परिजनों का बहुत बुरा हाल है। अभी किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। सीएम योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही शहीद के एक परिजन को नौकरी और जिले की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर करने का ऐलान किया गया है।

रविवार को जारी सरकारी बयान के मुताबिक, सीएम योगी ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें