बिहार एसटीएफ ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी इनकी तलाश

गिरफ्तार अनिल बैठा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में इसी साल दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। आईपीएसी की धाराओं के साथ ही आर्म्स एक्ट और यूपीए एक्ट के तहत दोनों एफआईआर दर्ज किए गए थे।

naxal, bihar, bihar stf, Patna, Two Naxalites arrested, wanted naxalites arrested, sirf sach, sirfsach.in, नक्सली, बिहार, बिहार एसटीएफ , दो नक्सलियों की गिरफ्तारी, मुजफ्फरपुर, सिर्फ सच

बिहार एसटीएफ ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है

बिहार एसटीएफ ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस महिला नक्सली का नाम रागिनी देवी है। इसके साथ एसटीएफ ने एक अन्य नक्सली अनिल बैठा को भी दबोच लिया है। एसएसबी की मदद से बिहार एसटीएफ ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। काफी मशक्कत के बाद इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है। बिहार पुलिस को काफी समय से इन दोनों की तलाश थी। इनके लगातार फरार रहने की वजह से ही एसटीएफ को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

गिरफ्तार अनिल बैठा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में इसी साल दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। आईपीएसी की धाराओं के साथ ही आर्म्स एक्ट और यूपीए एक्ट के तहत दोनों एफआईआर दर्ज किए गए थे। जबकि महिला नक्सली रागिनी देवी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के ही कुढ़नी थाना में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 17 सीएलए एक्ट के तहत साल 2013 में एफआईआर दर्ज किया गया था।

इससे पहले औरंगाबाद में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। एसपी दीपक वर्णवाल के मुताबिक, झारखंड के हरिहरगंज थाना के तुरी लंगुराही गांव निवासी राजू यादव उर्फ राजू रंजन यादव, ढिबरा थाना के गोल्हा टोला घुरनडीह गांव के शिवनंदन यादव उर्फ शिव गुरु और इसी गांव के कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली बिहार के अलावा झारखंड के कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। तीनों माओवादी संगठन के कुख्यात नक्सली कमांडरों के लिए काम करते थेऔर नक्सलियों को पुलिस की गतिविधि की सूचना देते थे। साथ ही वे लेवी वसूली का काम भी करते थे।

यह भी पढ़ें: 7 साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, क्लासिलकल डांस करने वाली वैजयंती माला की अनूठी है लव स्टोरी

जम्मू-कश्मीर में नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई, भ्रम फैला रहे 8 ट्विटर अकाउंट होंगे बंद, देखें लिस्ट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें