जम्मू-कश्मीर में नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई, भ्रम फैला रहे 8 ट्विटर अकाउंट होंगे बंद, देखें लिस्ट

370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के इशारे पर लोगों को गुमराह करने और दुष्प्रचार का एजेंडा चला रहे लोगों पर केंद्र सरकार सख्त है। सोशल मीडिया पर अलगाववादी मुहिम को आगे बढ़ाने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गई है।

jammu kashmir, twitter account, syed shah gillani, home ministry, article370, sirf sach, sirfsach.in, जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370, सिर्फ सच

जम्मू-कश्मीर में नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई, भ्रम फैला रहे 8 ट्विटर अकाउंट होंगे बंद

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म किये जाने के बाद केंद्र सरकार किसी भी कीमत पर धरती के ‘जन्नत’ में अशांति नहीं चाहती। यही वजह थी कि अनुच्छेद 370 पर फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर के कई बड़े नेताओं को घर में नजरबंद किया गया था, राज्य में इंटरनेट सेवाएं रोकी गईं और भारी सुरक्षाबल तैनात कर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी गई। ईद-उल-अजहा खत्म हो चुका है और अच्छी बात यह रही कि सुरक्षाबलों की चौकसी की वजह से इस मौके पर घाटी में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना भी नहीं हुई। अब सरकार की नजर उन लोगों पर है जो जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया साइट के जरिए जहर फैलाने में लगे हैं।

दरअसल, 370 को खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान के इशारे पर लोगों को गुमराह करने और दुष्प्रचार का एजेंडा चला रहे लोगों पर केंद्र सरकार सख्त है। सोशल मीडिया पर अलगाववादी मुहिम को आगे बढ़ाने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई शुरू की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से भ्रामक जानकारी देने वाले आठ ट्विटर खातों को बंद करने की सिफारिश की गई है। गृहमंत्रालय ने जिन आठ खातों को बंद करने की सिफारिश की है उनमें अलगाववादी नेता गिलानी से जुड़े ट्विटर अकाउंट भी शामिल हैं। सभी ट्विटर अकाउंटों की लिस्ट इस प्रकार है-

यह ट्विटर अकाउंट होंगे बंद –

वॉइस ऑफ कश्मीर (@kashmir787)
मधिहा शकील खान (@Red4Kashmir)
अरशद शरीफ (@arsched)
मैरी स्कली (@mscully94)
सैयद अली शाह गिलानी (@sageelaniii)
सदफ (@sadaf2k19)
रियाज खान (RiazKha723)
रियाज खां (@RiazKha61370907)

बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त किए जाने और इसे दो भागों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला लिया। जिसके बाद से अब लगातार ट्रोलर्स कश्मीर को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऐसी रिपोर्टे हैं कि घाटी पर भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सोशल मीडिया पर घाटी की गलत तस्वीर और खबरें फैला रहा है। इन तमामों खबरों के बीच देशवासियों से अपील की गई कि घाटी को लेकर कोई भी भ्रामक जानकारी साझा न करें एवं उन खबरों पर भरोसा भी न करें।

पढ़ें: मुखबिरी का आरोप लगा युवती समेत 4 को किया अगवा, नक्सलियों की घिनौनी करतूत

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें