बिहार के औरंगाबाद जिले से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार नक्सली लोहड़ी शामिल था। यह नक्सलियों का सक्रिय सहयोगी है।एसडीपीओ के अनुसार, कई नक्सली वारदातों में इसकी तलाश थी।

naxal, bihar, bihar naxal, aurangabad, naxali arrest by police, sirf sach, sirfsach.in, नक्सली, बिहार, नक्सली गिरफ्तार, औरंगाबाद, सिर्फ सच

अंबा थाना के संडा के पास बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल उड़ाने पहुंचे नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में शामिल नक्सली लोहड़ी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बिहार के औरंगाबाद जिले से पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंबा थाना के संडा के पास बटाने नदी पर निर्माणाधीन पुल उड़ाने पहुंचे नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में शामिल नक्सली लोहड़ी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया। यह नक्सली ढिबरा थाना के तेंदुई गांव का रहने वाला है। नक्सली की गिरफ्तारी जिला पुलिस और सीआरपीएफ के सुरक्षाबलों ने उसके घर से 12 अगस्त को की। एसडीपीओ अनूप कुमार के मुताबिक, 18 जुलाई की रात को हथियारबंद नक्सली बाइक से संडा पुल उड़ाने पहुंचे थे।

यह सूचना पहले ही पुलिस को मिल चुकी थी। वहां पहले से मौजूद सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद नक्सली तीन बाइक छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस ने नक्सलियों की बाइक को बरामद किया था। एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार नक्सली लोहड़ी शामिल था। यह नक्सलियों का सक्रिय सहयोगी है। एसडीपीओ के अनुसार, कई नक्सली वारदातों में इसकी तलाश थी। लेवी वसूल नक्सली कमांडरों तक पहुंचाने और नक्सलियों का पोस्टर चिपकाने का कार्य करता है। आमलोगों में नक्सलियों का खौफ भरता है। साथ ही वह नक्सली घटनाओं में शामिल रहता है।

पढ़ें: LoC पर आए तो मिलेगा जवाब, सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने पाकिस्तान को चेताया

अंबा एवं कुटुंबा थाना की गश्ती दल पर नक्सलियों द्वारा हमले की योजना में भी वह शामिल था। वह अपने जिला के अलावा पलामू के कुछ नक्सली कांडों में शामिल रहा है। वह और किन नक्सली मामलों में शामिल रहा है, इसकी जांच की जा रही है। उधर, बिहार एसटीएफ ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस महिला नक्सली का नाम रागिनी देवी है। इसके साथ एसटीएफ ने एक अन्य नक्सली अनिल बैठा को भी दबोच लिया है। एसएसबी की मदद से बिहार एसटीएफ ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। काफी मशक्कत के बाद इन दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है।

बिहार पुलिस को काफी समय से इन दोनों की तलाश थी। इनके लगातार फरार रहने की वजह से ही एसटीएफ को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गिरफ्तार अनिल बैठा के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में इसी साल दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। आईपीएसी की धाराओं के साथ ही आर्म्स एक्ट और यूपीए एक्ट के तहत दोनों एफआईआर दर्ज किए गए थे। जबकि महिला नक्सली रागिनी देवी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के ही कुढ़नी थाना में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ ही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और 17 सीएलए एक्ट के तहत साल 2013 में एफआईआर दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई, भ्रम फैला रहे 8 ट्विटर अकाउंट होंगे बंद, देखें लिस्ट

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें