अमित शाह AIIMS में हुए भर्ती, अस्पताल प्रशासन ने बयान जारी कर कही ये बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उन्हें 12 सितंबर की रात को भर्ती कराया गया। कोरोना के इलाज के बाद उन्हें संसद के मॉनसून सत्र से पहले हेल्थ चेकअप कराने सलाह दी गई थी।

Amit Shah

फाइल फोटो।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उन्हें 12 सितंबर की रात को भर्ती कराया गया। कोरोना के इलाज के बाद उन्हें संसद के मॉनसून सत्र से पहले हेल्थ चेकअप कराने सलाह दी गई थी।

एम्स प्रशासन ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है, आने वाले संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। वह 1-2 दिन अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे।

नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के दिग्गज नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांसें

मालूम हो कि कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 31 अगस्त को उन्हें डिस्चार्ड किया गया था। इसके बाद अमित शाह को दोबारा एम्स में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स ठीक आने और स्‍वस्‍थ महसूस करने पर वह संसद के मॉनसून सत्र में हिस्‍सा ले सकते हैं।

अमित शाह (Amit Shah) के स्वास्थ्य को लेकर कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें-

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए कहा, ‘गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।’ बता दें कि रामविलास पासवान का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्होंने खुद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें