आतंकी साजिश ऐसे की जाती है नाकाम, देश की इंटेलिजेंस और सैनिक रहते हैं अलर्ट

Indian Army: सेनाएं और पुलिस हमेशा अलर्ट रहते हैं। किसी भी शक को भांपकर ऐसी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जाता है। सैनिकों को खुली छूट होती है कि वे ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर विफल करें।

Terrorist

File Photo

Indian Army: सेनाएं और पुलिस हमेशा अलर्ट रहते हैं। किसी भी शक को भांपकर ऐसी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जाता है। सैनिकों को खुली छूट होती है कि वे ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर विफल करें।

भारतीय सेनाएं (Indian Army), राज्य पुलिस एटीएस और इंटेलिजेंस की मदद से अबतक कई आतंकी साजिश को नाकाम किया जा चुका है। बीते कई सालों से हमारे वीर सपूत इस तरह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

गुप्त सूचना और इंटेलिजेंस की मदद से ही आतंकवादियों (Terrorists) की प्लानिंग का पता लगता है। आतंकवाद (Terrorism)  का खतरा भारत पर हमेशा मंडराता रहता है।

सीमा पर कई इलाकों में जम जाती है 5 फीट तक बर्फ, फिर भी मौर्चे पर डटे रहते हैं जवान

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद ही भारत को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। पूर्व में ऐसे कुछ आतंकी हमले हो चुके हैं जिससे देश सहम चुका है। देश ने अपने लोगों को इन हमलों में खोया है।

ये भी देखें-

ऐसे में सीमा हो या देश के अंदरूनी हिस्से की निगरानी हो, हमारे सभी विभाग, सेनाएं (Indian Army) और पुलिस (Police) हमेशा अलर्ट रहते हैं। किसी भी शक को भांपकर ऐसी आतंकी साजिशों को नाकाम किया जाता है। सैनिकों को खुली छूट होती है कि वे ऐसी साजिशों को किसी भी कीमत पर विफल करें।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें