दंतेवाड़ा में शुरू हुआ लोन वर्राटू अभियान पार्ट-2, सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगी अपनी पहचान

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। ताजा खबर ये है कि दंतेवाड़ा पुलिस ने लोन वर्राटू अभियान-2 (Lone Varratu campaign Part- 2) की शुरुआत की है।

Loan Varratu campaign

सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसका नतीजा ये हुआ है कि दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu campaign) के तहत बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर चुके हैं और मुख्यधारा की ओर लौट रहे हैं। ताजा खबर ये है कि दंतेवाड़ा पुलिस ने लोन वर्राटू अभियान-2 (Lone Varratu campaign Part- 2) की शुरुआत की है। इसके तहत जो नक्सली सरेंडर कर चुके हैं, अब उन्हें पहचान भी मिलेगी। यानी सरकारी डॉक्यूमेंट्स में उनका नाम होगा।

CRPF-CWA ने मनाया 27वां स्थापना दिवस, आरटीसी पेरिंगोम और ग्रुप सेंटर लखनऊ को मिला बेस्ट FWC का पुरस्कार

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें