जम्मू-कश्मीर: पुलिस के हत्थे चढ़े आतंकियों की मदद करने वाले 3 युवक, पूछताछ जारी

जम्मू कश्मीर पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। तीनों युवकों के पास से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं।

terrorists

सांकेतिक तस्वीर।

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों युवक बांदीपोरा में सक्रिय आतंकवादियों के लिए खाने पीने से लेकर सभी जरूरी इंतजाम कर रहे थे। पुलिस को युवकों के घर से आतंकवादियों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई है।

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के बांदीपोरा में आतंकियों की मदद करने वाले 3 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। इन युवकों पर आरोप है कि यह जिले में सक्रिय आतंकवादियों (Terrorists) की मदद कर रहे थे।

जम्मू कश्मीर पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है। तीनों युवकों के पास से आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा जिले से बरार गुलजार, मोहम्मद वकार, मुनीर अहमद शेख नाम के तीन युवकों गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- राफेल: पहले भी कई देशों में इस विमान ने दुश्मनों पर बरपाया है कहर, ऐसे मचाता है तबाही

शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों युवक बांदीपोरा में सक्रिय आतंकवादियों के लिए खाने पीने से लेकर सभी जरूरी इंतजाम कर रहे थे। पुलिस को युवकों के घर से आतंकवादियों से संबंधित आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक कुल 116 आतंकी मारे जा चुके हैं, इनमें आतंकी संगठनों के 7 ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें