
इरफान ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 28 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जहां 29 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया।
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने अपने दम पर सिनेमा में खुद की एक अलग पहचान बनाई। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले इरफान सुपरस्टारडम हासिल करने में कामयाब रहे।
Irrfan Khan: बेहतरीन क्रिकेटर थे इरफान खान, पिता कहते थे पठान के घर पैदा हो गया है ब्राह्मण
करीब 12 साल पहले बीबीसी के तत्कालीन इंडिया हेड संजीव श्रीवास्तव ने इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ खास बातचीत की थी। उस बातचीत के कुछ मज़ेदार हिस्से सुनिए। मसलन, कैसा रहा बचपन, पसंदीदा गाना, पसंदीदा खाना। कैसे क्रिकेटर बनते-बनते फिल्मी दुनिया में पहुंच गए।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App