Mumbai Attacks

70 वर्षीय हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को आतंकवाद के लिए फंडिंग करने के 4 मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है और इसके लिए उसे 21 साल की सजा भी हो चुकी है।

राणा (Tahawwur Rana) पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी और लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली (60) का बचपन का दोस्त है, जो 2008 के मुंबई आंतकवादी हमले (Mumbai Attacks) की साजिश रचने में शामिल था।

मुंबई (Mumbai) के ताज होटल (Hotel Taj) पर दोबारा 26/11 जैसा हमला (26/11 Attack) करने की धमकी दी गई है। धमकी फोन पर दी गई है। मुबंई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल पाकिस्तान के कराची से फोन पर ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

26/11 मुंबई हमला: उस वक्त टर्मिनल पर सैकड़ों लोग मौजूद थे औऱ इसी भीड़ में शामिल लश्कर के दो आतंकियों (Terrorists) ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं आतंकवादियों ने हैंड ग्रेनेड भी फेंके।

लश्कर सरगना एवं मुम्बई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफ़िज सईद के पैसों से जुड़ा हुआ गुरुग्राम में बंगला कुर्क कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार गुरुग्राम में यह विला हाफ़िज सईद के फाइनेंसर कश्मीरी व्यापारी जहुर अहमद शाह वटाली ने खरीदा था।

यह भी पढ़ें