बस्तर में 8 हजार वर्ग किलोमीटर से नक्सलवाद का हुआ सफाया, IG सुंदरराज पी ने दी जानकारी

आईजी ने बताया कि नक्सली (Naxalites) दम भरते हैं कि उन्हें लोकल जनता का साथ मिला है, लेकिन अगर ऐसा है तो नक्सली क्यों आदिवासियों की हत्याएं कर रहे हैं।

Naxalites

आईजी ने बताया कि नक्सली (Naxalites) दम भरते हैं कि उन्हें लोकल जनता का साथ मिला है, लेकिन अगर ऐसा है तो नक्सली क्यों आदिवासियों की हत्याएं कर रहे हैं। क्यों वाहनों में आग लगाकर झूठी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।

जगदलपुर: बस्तर में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ अभियान जारी है। इस बीच बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि बस्तर के 8 हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके से नक्सलवाद को बीते कुछ सालों में खत्म कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है और अंदरूनी इलाकों को तेजी से मुख्यधारा में लाया जा रहा है। ऐसे में नक्सल संगठनों की कमर टूट चुकी है। यही वजह है कि नक्सली बौखलाए हुए हैं और ग्रामीणों की हत्या करवा रहे हैं।

आईजी ने बताया कि नक्सली (Naxalites) दम भरते हैं कि उन्हें लोकल जनता का साथ मिला है, लेकिन अगर ऐसा है तो नक्सली क्यों आदिवासियों की हत्याएं कर रहे हैं। क्यों वाहनों में आग लगाकर झूठी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों ने 2 युवकों की हत्या की, पुलिस मुखबिरी के शक में घटना को दिया अंजाम

आईजी ने कहा कि नक्सली जनता और मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करते हैं। उन्होंने इन सबके पीछे भाकपा माओवादी संगठन के महासचिव वसवराजू को दोषी ठहराया।

आईजी ने बताया कि बस्तर में पुल, पुलिया, सड़क निर्माण होने से नक्सली घबराए हुए हैं। वसवराजू, हरिभूषण, सुजाता, गणेश उइके, रामचंद्र रेड्डी जैसे बाहरी नक्सली नेता डरे हुए हैं। जनता की मूल जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

आईजी ने ये भी कहा कि 2021-22 एक अहम साल है नक्सलियों को एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने ये भी बताया कि तेलगू नक्सलियों की शह पर ये हत्याएं हो रही हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें