
सांकेतिक तस्वीर।
केरल: राज्य में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नक्सली के मारे जाने की खबर सामने आई है। ये जानकारी वायनाड के एसपी जी पुनगुझाली ने दी है।
एसपी ने कहा, ‘थंडरवोल्ट (केरल पुलिस की कमांडो फोर्स) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और 5 नक्सली फरार हैं।’
पाकिस्तान में हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़, कराची में प्राचीन गणेश मंदिर में जमकर तोड़फोड़
एसपी ने ये भी बताया कि मुठभेड़ वेल्लारमकुन्नू एरिया में हुई है।
One Maoist was neutralised in the encounter that took place between Thunderbolt, the elite commando force of Kerala Police, and Maoists at Vellaramkunnu area. Five Maoists managed to escape: G Poonguzhali, Wayanad SP #Kerala
— ANI (@ANI) November 3, 2020
बता दें कि राज्य में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई नक्सली मारे जा चुके हैं और कई ने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं और लगातार हमले की साजिश रचते रहते हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App