झारखंड: राज्य पुलिस और CRPF के संयुक्त ऑपरेशन में एक खूंखार नक्सली गिरफ्तार

एक गुप्त सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 60वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में यह बड़ी कामयाबी हासिल की।

Naxalites

सांकेतिक तस्वीर

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बीरबल टोला से पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त छापेमारी में एक दुर्दांत नक्सली (Naxalite) को धर दबोचा गया है।

तेलंगाना पुलिस की अपील का असर, बड़े नक्सली नेताओं सहित कुल 33 सदस्यों ने किया सरेंडर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 60वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में यह बड़ी कामयाबी हासिल की।

नक्सली (Naxalite) ने अपना गुनाह कबूला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज्य में कई आपराधिक मामलों में वांछित 30 वर्षीय नक्सली (Naxalite) सोमा अंगरिया ने अनेक आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। वहीं पुलिस को गिरफ्तार नक्सली (Naxalite) के पास से आपत्तिजनक साहित्य और बैनर-पोस्टर मिले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें