
फाइल फोटो
माहेश्वरी (Dr AP Maheshwari) ने नक्सल प्रभावित पामेड़ का भी दौरा किया और नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े अधिकारी ने तिम्मापुरम इलाके में रात गुजारी है।
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच CRPF के महानिदेशक डॉ एपी माहेश्वरी (Dr AP Maheshwari) मंगलवार को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के आखिरी छोर तक पहुंचे।
माहेश्वरी (Dr AP Maheshwari) ने नक्सल प्रभावित पामेड़ का भी दौरा किया और नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने बड़े अधिकारी ने तिम्मापुरम इलाके में रात गुजारी है।
बता दें कि डॉ माहेश्वरी मंगलवार को गृह विभाग के विशेष विमान से यहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ CRPF के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और बीजापुर के पामेड़ गए।
सीआरपीएफ के डीजी ने इस दौरान जवानों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि आम जनता का विश्वास जीतें और उनके दुख में साथी बनें।
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 2021 में नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए रणनीति बनाई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App