
NEET Exam II Image Credit: रोजगार समाचार 2020
छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की तरफ से संचालित ‘प्रयास’ आवासीय स्कूल के 166 स्टूडेंट्स राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET Exam) में सफल हुए हैं। इनमें से कई छात्र नक्सल प्रभावित इलाकों से हैं। राज्य सरकार के अधिकारी ने ये जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नीट (NEET Exam) के नतीजे हाल में ही घोषित किये गए थे।
NEET परीक्षा में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के166 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जिसमें 34 विद्यार्थी नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से हैं।
इस शानदार प्रदर्शन पर मैं उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूँ।
उज्ज्वल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 17, 2020
छत्तीसगढ़ सरकार के आदिवासी कल्याण विभाग की निदेशक शम्मी आबिदी के अनुसार, इन स्कूलों के 367 स्टूडेंट्स ने नीट ((NEET Exam)) की परीक्षा दी थी। आबिदी के मुताबिक, ‘‘परीक्षा में पास होने वाले 166 स्टूडेंट्स में से 38 छात्राएं प्रयास कन्या आवासीय स्कूल रायपुर की, 33 दुर्ग से, 26 बस्तर से, 24 बिलासपुर से, 19 रायपुर से, 17 अंबिकापुर से और 9 कांकेर की रहने वाली हैं।’’
आबिदी के अनुसार, ‘‘इसके अलावा 34 छात्र नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और 15 जशपुर से हैं जिन्हें स्थानीय प्रशासन की पहल के तहत शिक्षा दी जा रही है और उन्होंने नीट (NEET Exam) जैसी बड़ी परीक्षा पास की है।’’
Jharkhand: धनबाद में किसानों को सिखाया जा रहा मशरूम की खेती का वैज्ञानिक तरीका, बढ़ा सकेंगे पैदावार
गौरतलब है कि साल 2010 में राज्य में प्रयास कार्यक्रम को आदिवासी कल्याण विभाग के तहत शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित, आदिवासी और पिछड़े जिलों के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जाता है। मौजूदा समय में राज्य के 8 जिलों में इस तरह के नौ स्कूल संचालित हैं।
नक्सल प्रभावित जिलों में दसवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाले स्टूडेंट्स को प्रयास के तहत 11वीं कक्षा में नामांकन दिया जाता है, जहां उन्हें नियमित शिक्षा के साथ विशेष कोचिंग दी जाती है, जिससे कि वे इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की परीक्षाएं पास कर सकें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App