
Today History II Munsi Premchand Death Anniversary
आज का इतिहास (Today History): 08 अक्टूबर का दिन देश और दुनिया में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का दिन है। आइए इस दिन जन्मे एवं मृत्यु को प्राप्त होने वाले कुछ महान लोगों के बारे में जानते हैं। प्रेमचंद (Premchand) का साहित्यिक जीवन उर्दू में कहानियां लिखने से आरंभ हुआ। इनका पहला कहानी-संग्रह ‘सोजे वतन’ उर्दू में धनपत राय के नाम से प्रकाशित हुआ था। उसके राष्ट्रीय विचारों के कारण अंग्रेज सरकार ने उसकी सब प्रतियां जब्त कर लीं। इसके बाद वे प्रेमचंद के नाम से लिखने लगे। हिन्दी के प्रसिद्ध कथाकार और उपन्यासकार प्रेमचंद (Premchand) का जन्म 31 जुलाई 1880 ई. में वाराणसी से पांच मील दूर लमही नामक गांव में हुआ था। इनको हिन्दी के कहानी संसार में तो उन्हें क्रान्ति उत्पन्न करने वाला लेखक माना जाता है। 8 अक्टूबर 1936 ई. में वाराणसी में प्रेमचंद (Premchand) का देहांत हो गया।
इंडियन एयरफोर्स मनाएगी अपना 88वां स्थापना दिवस, हिंडन एयरबेस पर होगी शानदार परेड
Today History- इतिहास में 08 अक्टूबर सितंबर की तारीख में दर्ज देश और दुनिया की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं:-
1932 – भारतीय वायुसेना का गठन।
1996 – ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
1998 – भारत ‘फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन’ का सदस्य बना।
2000 – वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने, इस्रायल, फ़िलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत।
2001 – इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
2002 – पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
2003 – टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया, 2003 का नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई।
2004 – भारतीय गेहूँ पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द। शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
2007 – बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई।
Today History- इतिहास में 08 अक्टूबर को जन्मी कुछ प्रमुख हस्तियां
बदरुद्दीन तैयब जी- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता
Today History- इतिहास में 08 अक्टूबर को देश-दुनिया के कुछ प्रमुख हस्तियों का निधन
1990 – कमलापति त्रिपाठी – भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे।
1979 – जयप्रकाश नारायण, संपूर्ण क्रांति के प्रणेता
1936 – प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार, (जन्म 1880)
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App