झारखंड: JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी को कोरोना हुआ, CM हेमंत सोरेन का भी होगा टेस्ट

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) और उनकी पत्नी रूपी सोरेन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद दोनों आइसोलेशन में चले गए हैं।

Shibu Soren

फाइल फोटो।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) और उनकी पत्नी रूपी सोरेन की कोरोना टेस्ट (Corona Test)  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद दोनों आइसोलेशन में चले गए हैं। शिबू सोरेने के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemnat Soren) का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास अलग-अलग है। लेकिन फिर भी एहतियातन सीएम हेमंत का भी कोरोना टेस्ट (Corona Test) कराया जाएगा।

सीएम हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट 24 अगस्त को कराया जाएगा। पहले भी हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो कि निगेटिव आया था। बता दें कि इससे पहले, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के घर पर तैनात 17 स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शिबू सोरेन (Shibu Soren) और उनकी पत्नी रूपी सोरेन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनका रिजल्ट पॉजिटिव आया।

Corona: कहर बरपा रहा कोरोना, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख के करीब पहुंचा

गौरतलब है कि शिबू सोरेन (Shibu Soren) की उम्र 76 साल से अधिक है, ऐसे में कोरोना संक्रमण चिंता की बात है। बता दें कि इससे पहले झारखंड के कैबिनेट मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बन्ना गुप्ता ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लिया था, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री मौजूद थे। बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम हेमंत सोरेन और उनके मंत्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था।

बता दें कि भारत में कोरोना को प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब तक कई वीआईपी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इससे पहले, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की कोरोना (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खुद ट्वीट (Tweet) कर इसकी जानकारी दी।

ये भी देखें-

इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोग आइसोलेट हो जाएं और अपना-अपना कोरोना टेस्ट कराएं। गृह मंत्री अमित शाह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए थे। इनके अलावा, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी कोरोना की जद में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें