शादियों में वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले ड्रोन मंगवा रहे नक्सली, पुलिस हुई अलर्ट

महाराष्ट्र में नक्सलियों (Naxalites) के मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

Rajasthan border

अधिकारी ने बताया कि नक्सली (Naxalites), शादियों में वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्हें हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है।

नागपुर: महाराष्ट्र में नक्सलियों (Naxalites) के मूवमेंट पर पुलिस की पैनी नजर है। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नक्सली गढ़चिरौली जिले में पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उप महानिरीक्षक (गढ़चिरौली रेंज) संदीप पाटिल ने बताया कि बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ से लगे बॉर्डर पर ड्रोन या मानव रहित हवाई उपकरण देखे गए हैं।

जम्मू कश्मीर: पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और 15 लाख का इनामी आतंकी ‘लंबू’ ढेर, 7 लाख का इनामी आतंकी समीर भी मारा गया

अधिकारी ने बताया कि गोंदिया जिले के पिपरीपाटा इलाके और गढ़चिरौली जिले के वेंकटपुर में ड्रोन दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस एसओपी के तहत जवाबी कदम उठा रही है।

अधिकारी ने ये भी बताया कि नक्सली (Naxalites), शादियों में वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उन्हें हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें