
'26 जुलाई' हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
करगिल विजय दिवस पर आज पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है। 20 साल पहले कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर हमारे वीर जवानों ने तिरंगा लहराया था। 26 जुलाई, 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत भूमि को घुसपैठियों के चंगुल से मुक्त कराया था। इसी की याद में ’26 जुलाई’ हर वर्ष कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कभी दिल मांग लेना, कभी जान मांग लेना, अगर मौत अपनी चाहिए, तो कभी हमसे हिन्दुस्तान मांग लेना।
20वां कारगिल विजय दिवस…
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है…- बिस्मिल अजीमाबादी
20वां कारगिल विजय दिवस…
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूं, मेरी नन्हीं सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं,
मुझे छाती से अपने तू लगा लेना ए भारत मां, मैं अपनी मां की बांहों को तरसता छोड़ आया हूं…
20वां कारगिल विजय दिवस…
शहादत की खुशी ऐसी है मुश्ताक-ए-शहादत को,
कभी खंजर से मिलता है कभी कातिल से मिलता है…- जलील मानिकपुरी
20वां कारगिल विजय दिवस…
तेरे शहीद को दूल्हा बना हुआ देखा रवां जनाजे के पीछे बरात कितनी है…
बेख़ुदी देहलवी
20वां कारगिल विजय दिवस…
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App