झारखंड: खूंटी में नक्सलियों ने दो लोगों की गोली मार कर हत्‍या की

घटना स्थल से नक्सलियों के पोस्टर भी बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कब्‍जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान सुंदर नाग और लुकिन नाग के रूप में की गयी है।

naxal, jharkhand, jharkhand naxal, naxals killed two men, khunti, sirf sach, sirfsach.in

झारखंड के खूंटी जिले के नक्‍सल प्रभावित अड़की थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्‍या कर दी

झारखंड के खूंटी जिले के नक्‍सल प्रभावित अड़की थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने दो लोगों की हत्‍या कर दी है। 4 अगस्त की रात माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना स्थल से नक्सलियों के पोस्टर भी बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शवों को कब्‍जे में ले लिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान सुंदर नाग और लुकिन नाग के रूप में की गयी है। इन दोनों की हत्‍या गोली मारकर की गई। साथ ही नक्सलियों ने मृतकों के शव पर नक्‍सली पोस्टर भी चिपकाया था। पोस्टर में लिखा गया है कि दोनों युवक माओवादियों के नाम पर लेवी वसूलने का काम करते थे, इसलिए इनकी हत्या की गई है।

इससे पहले झारखंड के लातेहार जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद एक टीपीसी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने एक बड़े नक्सली कैंप को भी ध्वस्त कर दिया। नक्सलियों के इस कैंप से भारी मात्रा में गोला-बारूद तथा तीन अमेरिकी राइफल भी बरामद किया गया है। इस बात की जानकारी पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला ने लातेहार में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का नाम विकास गंझू है जो चतरा जिले के कुंदा थानांतर्गत खुसियाला गांव का रहने वाला है।

डीआईजी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति सम्मलेन कमिटी (टीपीसी) के लम्बे समय से जमे कैंप पर झारखण्ड जगुआर की टीम एवं लातेहार जिला बल के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धावा बोल दिया। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही। सुरक्षाबलों की ओर से कुल 250 राउंड फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली अपनी जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान एक नक्सली को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में नई पहल को हमारा समर्थन

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें